16.लिस्ट देखें
हमने पिछले लेसन में listfive नाम की लिस्ट बनाई. print :listfive कमांड देकर देखें. अगर लिस्ट नहीं प्रिंट होती तो दुबारा से लिस्ट तैयार करें. make "listfive (list "first "second "third "fourth "five)
@ print :listfive कमांड रन कर के देखें
हमारी लिस्ट में पांच शब्द है. इसमें से पहला शब्द प्रिंट करने के item 1, दूसरा शब्द प्रिंट करने के लिए item 2 इस तरह से देखे सकते हैं
@ अब listfive का तीसरा आइटम प्रिंट करें
हमने पिछले लेसन में रैंडम नंबर कैसे चुना जाता है यह देखा. random 5 कमांड से 0-4 के बीच का एक नंबर चुना जाता है. अगर हम 1-5 के बीच का नंबर चुनना चाहते हैं तो इसमें हम 1 जोड़ेंगे.
@ 1-5 के बीच का नंबर चुनें sum और random का प्रयोग कर के
अगर हम रैंडम नंबर को नामों से लिस्ट से जोडें तो किसी भी लिस्ट से हम एक नाम रैंडम चुन सकते हैं. लाटरी की तरह
@ लिस्ट में से रैंडम नाम चुनने के लिए कोड लिखें
रैंडम आइटम चुनने के लिए हम पिक कमांड का भी प्रयोग कर सकते हैं . यह जादा आसान है.
@ pick :listfive कमांड का प्रयोग कई बार कर के देखें. हर बार शायद अलग अलग नाम दिखेंगे
butfirst या bf कमांड से पहले नाम को छोड़ कर लिस्ट के बाकी सारे नाम प्रिंट होंगे
print bf :listfive
@ इसे कर के देखें
butlast या bl कमांड से अंतिम नाम को छोड़ कर लिस्ट के बाकी सारे नाम प्रिंट होंगे
print bl :listfive
@ इसे कर के देखें