1.लोगो प्रोग्राम का कछुआ

हेल्लो मैं हूँ लोगो प्रोग्राम , और मैं आपको कुछ मजेदार चीजें करना सिखा सकता हूँ. पहले मैं आपको यहाँ के बारे में कुछ जानकारी दूँ. राईट साईड (दाहिनी ओर ) में जो बॉक्स है वह मेरा ड्राइंग बॉक्स है. इसके बीचोबीच एक टर्टल (कछुआ ) है. आप इस कछुए की मूवमेंट को लोगो के प्रोग्रामिंग के जरिये कंट्रोल कर सकते हो. इन कमांड्स से आप सुन्दर सुन्दर शेप्स (आकार ) बना सकते हो. ड्राइंग बॉक्स के नीचे का जो बॉक्स है उसे कमांड बॉक्स कहते हैं. इसमें आपको अपने कमांड्स टाइप करने होते हैं. इसके लिए कमांड बॉक्स के भीतर माउस पॉइंटर ले जाकर क्लिक कीजिये. अगर आप पिछला टाइप किया हुआ कमांड फिरसे दोहराना चाहते हो तो अप या डाउन एरो का प्रयोग कीजिये. सबसे पहला कमांड जो आप सीखोगे वह है forward इसके बाद एक स्पेस देकर आप कोई नंबर लिख सकते हो. आप यहाँ जो नंबर लिखेंगे, कछुआ उतने स्टेप्स आगे बढेगा. आइये इसे कर के देखते हैं.
यह कमांड टाइप करें forward 50
हम कछुए को घुमा सकते हैं. घुमाने का कमांड यह है left या right और इसके बाद एक स्पेस देकर कोई नंबर लिखिए . ये शब्द "left" और "right" कछुए को किस और मुड़ना यह बताते हैं . और नंबर, कछुए को कितने डिग्री घूमना है यह बताते हैं . अगर कछुए को अपनी एक परिक्रमा करनी है तो उसे 360 डिग्री घूमना होगा. कछुए को दाहिनी तरफ 90 डिग्री घुमाने के लिए (एक "राईट एंगल") हम यह कमांड देंगे right 90
कछुए को दाहिनी तरफ मोडें
कछुए के मुंह को पीछे की और मुड़ने के लिए हमें उसे 180 डिग्री का टर्न देना होगा. इस बार आप उसे चाहे राईट से घुमाएं या लेफ्ट से कोई फरक नहीं पड़ता. कछुआ पीछे मुड़ेगा. :)
पीछे मुड़ने के लिए लेफ्ट कमांड का प्रयोग करें
L आकार बनाने में आसान है, और साथ ही हम उल्टा L भी बना सकते हैं. हमने आधा काम तो कर लिया है. अगर कछुआ आगे जाता है तो हमारा उल्टा L पूरा ह जाएगा


उलटे L का आकार पूरा करें
नयी ड्राइंग बनाने से पहले आप स्क्रीन को इस कमांड से क्लियर कर सकते हैं clearscreen
स्क्रीन को क्लियर करें
लोगो प्रोग्राम में आप एक ही लाईन में कई कमांड्स एक के बाद एक टाइप कर सकते हो. आपको एक कमांड के बाद स्पेस देकर अगली कमांड लिखनी है. उदहारण के लिए : forward 50 left 90.

Let's अब एक ही लाईन में उलटे L के लिए कोड लिखिए  जिसमें तीन कमांड हो
एक उलटा L बनाईये. इस अक्षर की रेखाएं सभी 50 पॉइंट्स लम्बी हों. तीन कमांड्स को एक ही लाईन में लिख कर इसे पूरा कीजिये

कुछ कमांड्स के लिए हम शार्टकट का प्रयोग कर सकते हैं. "right" लिखने के बजे हम rt लिख सकते हैं . "left" लिखने के बजाय हम lt लिख सकते हैं. "forward" लिखने के बजाय हम fd लिख सकते हैं. "clearscreen" के बजाय हम cs लिख सकते हैं . अब हम उलटे L का आकार शार्टकट कमांड का प्रयोग कर के लिखेंगे
उलटे L का आकार तीन शार्टकट कमांड का प्रयोग जकर के लिखें size 50 / 30.
TurtleAcademy learn programming for freeYour browser is not supporting canvas We recomand you to use Chrome or Firefox browsers