10.रंग कछुए के संग

कछुआ अलग अलग 15 रंगों में ड्राइंग बना सकता है. पेन का कलर बदलने के लिए setcolor 15 इस कमांड का उपयोग किया जाता है. इसमें 1 से लेकर 15 तक रंगों का कोड है 0 black 1 blue 2 green 3 cyan (light blue) 4 red 5 magenta (reddish purple) 6 yellow 7 white 8 brown 9 light brown 10 dark green 11 darkish blue 12 tan 13 plum (purplish) 14 orange 15 gray
@ आठ नंबर का कलर सेट करो और 50 पॉइंट्स आगे (फॉरवर्ड) जाओ
हम कमांड बॉक्स में प्रिंट कमांड से मेसेज प्रिंट कर सकते हैं. इसके लिए print "मेसेज इस कमांड का उपयोग होता है
hello प्रिंट करें
हम लोगो प्रोग्राम में रैंडम नंबर क्रिएट कर सकते हैं. इसके लिए कोड है print random. अब इसके आगे कोई भी नंबर लिखें. लोगो प्रोग्राम ० से उस नंबर तक का कोई भी एक नंबर चुनेगा. जैसे print random 15 लिखने पर ० से लेकर 14 के बीच का कोई नंबर डिस्प्ले होगा
@ स्क्रीन पर शून्य से लेकर 15 के बीच का कोई नंबर दिखाओ
हम नंबर से पेन का कलर चेंज कर सकते हैं, अगर हम ये नंबर रैंडम सेलेक्ट कर सकें तो. हम setcolor और रैंडम को जोड़ कर रैंडम कलर चुन सकते हैं. और फिर एक लाइन खींचेंगे जिससे उस कलर का पता चल जाएगा
0-15 के बीच का कोई रैंडम कलर चुनो और 50 स्टेप्स आगे (फॉरवर्ड) जाओ
हम एक प्रोसीजर बनाते हैं जो रैंडम कलर चुनेगा
@ लोगोकलर नाम के एक प्रोसीजर बनाओ इस तरह से : to logocolor setcolor random 16 end
हम logocolor प्रोसीजर का उपयोग करके रंगबिरंगे ड्राइंग बना सकते हैं
logocolor का प्रयोग करके एक स्क्वायर बनाओ. इसकी बाजू 50 पॉइंट्स होगी
TurtleAcademy learn programming for freeYour browser is not supporting canvas We recomand you to use Chrome or Firefox browsers