8.चौड़ा पेन
हमें अब तक जो लाईनें खींची वे सभी 1 पॉइंट चौड़ी थी. पेन को चौड़ा करने के लिए setwidth नंबर का उपयोग कर सकते हैं
@ पेन की चौड़ाई 5 पॉइंट करो
पेन की चौड़ाई देखने के लिए हम एक लाईन खींच कर देखें
@ 50 पॉइंट लम्बी लाईन खींचें
पेन को और चौड़ा या मोटा कर के देखें !
@ पेन की चौड़ाई या मोटाई दुगनी कर के 60 पॉइंट्स लम्बी लाईन खींचे
हम कछुए को 90 डिग्री से लेकर 270 डिग्री के कोण पर मोड़ कर देखें
@ कछुए को 135 डिग्री लेफ्ट (बाएँ) मोड़ो
क्या हो अगर हम एक लाईन खींचें जो कही मोटी हो तो कहे पतली !
@ 100 पॉइंट लम्बी लाईन खींचें जो 20 पॉइंट्स के 10 लाईनों से बनी हो. इसमें आधी लाईनें 3 पॉइंट चौड़ी हों और आधी 1 पॉइंट लम्बी.
हमने जो डैश वाली लाईन खिंची है इसी को आगे बढ़ाते हुए हम इसका एक चौकोण बनाएं !
@ लाईन के कोड को चार बार रिपीट करो. हर बार लेफ्ट को 90 डिग्री मुड़ो.
अगर पहले टाइप किया हुआ कोड आप कमांड विंडो के लाना चाहते हो तो अप या डाउन एरो प्रेस करके देखो.
अब हम डैश वाला अष्टकोण बनायेंगे
@ 100 पॉइंट लम्बी डैश लाईन वाली भुजा का एक अष्टकोण बनाएं
अगर हम एक के बाद एक चौकोण और अष्टकोण बनत हैं तो उनकी एक बाजु मिलती है. लेकिंग अगर हमें चौकोण और अष्टकोण ऐसा बनाना है जिनका सेण्टर एक ही हो.
@ एक अष्टकोण बनाएं और उसके भीतर एक चौकोण. इसे ऐसे बनाएं जिससे दोनों का सेण्टर एक ही हो